Home / Misleading / क्या सवर्ण युवक ने किडनैप कर दलित लड़की से ज़बरदस्ती की शादी? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

क्या सवर्ण युवक ने किडनैप कर दलित लड़की से ज़बरदस्ती की शादी? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया यूज़र्स इस दावे के साथ एक वीडियो शेयर कर रहे हैं कि-जैसलमेर के सांखला गांव में उच्च जाति के पुष्पेंद्र सिंह ने 15-20 लोगों के साथ एक दलित लड़की का अपहरण किया और फिर अग्नि को साक्षी मानकर जबरदस्ती फेरे ले लिए।

कविता यादव नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “उच्च जाति के व्यक्ति द्वारा एक दलित लड़की का अपहरण और जबरन विवाह जैसलमेर के सांखला गांव में पुष्पेंद्र सिंह नाम के युवक ने 15-20 लोगों के साथ लड़की का किया अपहरण। लड़की को घर से जबरदस्ती उठाकर ले गए और फिर अग्नि को साक्षी मानकर जबरदस्ती फेरे ले लिए।”

https://twitter.com/KavitaWrites/status/1761993151764447431

X Post Archive Link

अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने भी वीडियो पोस्ट कर ऐसा ही दावा किया है। 

X Post Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल दावे के संदर्भ में DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।

एनटीवी द्वारा पब्लिश 7 जून 2023 की न्यूज़ में बताया गया है कि- पुलिस के मुताबिक लड़की की आरोपी के साथ सगाई हुई थी, लेकिन परिवार ने बाद में सगाई तोड़ दी, जिसकी वजह से लड़का नाराज़ था और लड़की को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल कर दिया।

ndtv

केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर इसे राजस्थान में कांग्रेस का जंगलराज बताया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- उस समय इस घटना को लेकर डिप्टी एसपी कैलाश विश्नोई ने बताया था कि हमने युवती और आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा और युवती को परिजनों को सौंप दिया। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बाक़ी फ़रार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

jansatta, amarujala & amarujala

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना (2023) है। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: