सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता की जय और जय श्री राम बोलोगे तो भूखे मर जाओगे।
इस वीडियो को मनोज कुमार श्रीवास्तव नामक यूजर ने शेयर किया है।
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो के कुछ फ्रे्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘वन इंडिया हिन्दी‘ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो के 18:55 मिनट से 19:50 मिनट पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। राहुल गांधी देश के पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के मुद्दों पर बात रखते हुए बड़े उद्योगपतियों और गरीबों के बीच तुलना कर रहे थे।
उन्होंने कहा- “तुम्हारा काम भारत माता की जय, तुम्हारा काम जय श्री राम। उनका काम पैसे गिनने का। उनका काम प्राइवेट हवाई जहाज में उड़ने का, मजे लेने का। आपका काम इधर-उधर देखने का। उधर देखो भैया पाकिस्तान में क्या हो गया। ओ भैया उधर देखो, अमिताभ बच्चन ने नया डांस मारा। वो देखो भैया प्रियंका चोपड़ा नाच रही है। करते जाओ भैया, करते जाओ। जितना करना है करो, मजे लो। भूखे मर जाओगे सब। भूखे मर जाओगे। सबका टाइम आएगा। कोई नहीं बचेगा। सब भूखे मर जाओगे।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी के भाषण को एडिट करके बीच वाला हिस्सा हटा दिया गया है और वीडियो को ऐसे जोड़ा गया है, जिससे यह लगे कि राहुल ने लोगों से कहा कि “भारत माता की जय और जय श्री राम बोलोगे तो भूखे मर जाओगे”। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।