सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (WhatsApp) पर एक दावा वायरल हो रहा है कि आगामी 2024 के आम चुनाव का विवरण इस तरह है:
12 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन आएगा, 28 मार्च को नामांकन पत्र भरे जाएंगे, 19 अप्रैल को मतदान होगा, 22 मई को मतगणना होगी, नतीजे आएंगे और 30 मई को नई सरकार बनेगी।
अनिल रेलान सहित कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने अपने पोस्ट में ऐसा ही दावा किया है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
वहीं, पोर्टल aimamedia द्वारा भी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ऐसा ही दावा किया गया है।
Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे के संदर्भ में DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड सर्च किए। इस दौरान टीम को भारत निर्वाचन आयोग का एक एक्स पोस्ट मिला।
इस पोस्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल को लेकर व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है। आयोग द्वारा अभी तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
आयोग द्वारा यह भी बताया गया है कि आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की जाती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि अभी तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत/Fake है।