Home / Uncategorized / क्या किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ₹35,000 से 50,000 का रेट है? पढ़ें- फैक्ट चेक

क्या किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ₹35,000 से 50,000 का रेट है? पढ़ें- फैक्ट चेक

farmers protest

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कुछ लोग रेट तय कर रहे हैं। लेकिन उनके बीच रेट तय नहीं हो पा रहा है कि 35 हजार पर बात बनेगी या 50 हजार पर।

इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने लिखा- “महीने का बॉर्डर पर #FarmerProtest में जाने का रेट तय नहीं हो पा रहा, 35 हज़ार या 50 हज़ार”

Source- X

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो ‘Panj Pani Tv’ नामक यूट्यूब चैनल पर 28 जनवरी 2024 को अपलोड मिली। जिसके साथ पंजाबी भाषा में कैप्शन लिखा है- “बड़ा कब्बा दलाल”

Source- PanjPaniTV

इसके बाद DFRAC की टीम ने Panj Pani Tv का फेसबुक पेज देखा, वहां पत्रकार देवकरण के दिए गए नंबर पर हमने संपर्क किया। देवकरण ने बताया कि यह वीडियो एक ट्रैक्टर मेले का है, जहां ट्रैक्टर खरीद की डील हो रही है। यह किसान आंदोलन के लिए रेट तय करने से संबंधित नहीं है।

वहीं PUNJABI SHOTS नामक एक अन्य यूट्यूब चैनल पर इसे ट्रैक्टर सेल डील से संबंधित वीडियो बताया गया है।

Source- PUNJABI SHOTS

निष्कर्षः

DFRAC की टीम के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पत्रकार देवकरण के मुताबिक यह वीडियो ट्रैक्टर मेले में ट्रैक्टर सेल की डील का है, ना कि किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रेट तय करने का है।

Tagged: