Home / Misleading / क्या कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के बेटे ने रखी थी बीफ़ पार्टी? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

क्या कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के बेटे ने रखी थी बीफ़ पार्टी? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के हवाले से एक ग्राफिकल इमेज शेयर किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि-‘सिद्धारमैया के बेटे का बेल्जियम में पेट दर्द से दर्दनाक मौत। इसी ने गौ मांस पार्टी रखी थी, सोचा याद दिला दूं।’

X Post Archive Link

X Post Archive Link

https://twitter.com/TEJVEERSINGHC19/status/1760513908589396066

X Post Archive Link

फै़क्ट-चेक: 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC ने इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि बेल्जियम में मल्टिपल ऑर्गन्स फेल हो जाने से 2016 में सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया (39) की मौत हो गई थी।

Indianexpress, news18 & aajtak

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- राकेश सिद्धारमैया को अग्न्याशय  (पैनक्रियाज) संबंधी समस्या थी।

वहीं, DFRAC टीम ने राकेश सिद्धारमैया द्वारा बीफ पार्टी दिए जाने को लेकर की-वर्ड सर्च किया मगर हमें कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि राकेश सिद्धारमैया ने बीफ़ पार्टी का आयोजन किया था।

dfrac

निष्कर्ष:

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया की मौत 2016 में हुई थी, और उनके द्वारा बीफ़ पार्टी का आयोजन किए जाने की न्यूज़ नहीं है, इसलिए, सोशल यूज़र्स का दावा भ्रामक है।