Home / Misleading / किसान आंदोलन में सिखों की भेष में तबलीगी जमात के मौलाना हो गए शामिल? जानें वायरल तस्वीर की हक़ीक़त

किसान आंदोलन में सिखों की भेष में तबलीगी जमात के मौलाना हो गए शामिल? जानें वायरल तस्वीर की हक़ीक़त

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तबलीगी जमात के मौलाना, पगड़ी पहन कर सिख की भेष  में #KisanAndolan2024 में शामिल हो गए हैं।

यूज़र्स लिख रहे हैं कि किसान आंदोलन में कई ऐसे भी सरदार दिखे जो बगैर मूछों वाले हैं, दरअसल यह सब तबलीगी जमात के मौलाना हैं।

X Post Archive Link

X Post Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने पाया कि फेसबुक पेज Hindustan LIVE Farhan Yahiya पर 20 नवंबर 2020 को बुराड़ी के निरंकारी मैदान, सिंघु बॉर्डर से लाइव किए गए वीडियो में 7:29 मिनट पर वायरल तस्वीर वाले व्यक्ति को देखा जा सकता है, कि उनकी मूंछें हैं।

facebook

इसके अलावा कई बार इस व्यक्ति को मूंछों के साथ इस वीडियो में देखा जा सकता है।

ज्ञातव्य हो कि 2020 में किसान आंदोलन के समय भी इसी दावे के साथ किसना की यही तस्वीर वायरल हो चुकी है। 

निष्कर्ष:

dfrac

DFRAC के Fact Check से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूज़र्स जिस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि #KisanAndolan2024 में तब्लीगी जमात के मौलाना, बिना मूंछों वाले सिख की भेष  में नज़र आ रहे हैं, ग़लत है क्योंकि वायरल तस्वीर पुरानी (2020) और एडिटेड/फ़ेक है।

Tagged: