सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के बाहर के लोगों की भीड़ लगी है और गाड़ी में बैठा व्यक्ति लोगों को शराब बांट रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को किसानों के प्रदर्शन में शराब बांटे जाने के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Mahender Singh Rathore नामक यूजर ने लिखा- “पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बीच में सिंधू बॉर्डर एक शराबी और एक शराब का दलाल तो सप्लाई में कैसे कमी आ सकती है। किसान आन्दोलन में मौज ही मौज”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
Source- X
Source- X
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल का वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। हमें वायरल वीडियो “The Trending India” नामक फेसबुक पेज पर 11 अप्रैल 2020 को अपलोड मिला। यह वीडियो के किसानों के प्रदर्शन का नहीं, बल्कि वीडियो कोरोना काल के दौरान लगे देशव्यापी लॉकडाउन का प्रतीत हो रहा है।
Source- The Trending India
निष्कर्षः
DFRAC फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो साल 2020 का है और यह सिंधू बॉर्डर पर किसानों के बीच शराब बांटे जाने का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।