सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया , गुस्से में एक महिला से माइक खीचते नज़र आ रहे हैं, जिसके साथ पल्लु भी खिंच जाता है।
BJP हरियाणा के सोशल मीडिया हेड अरूण यादव व अन्य यूज़र्स ने इसे कांग्रेस का दुःशासन और जनता दरबार में महिला का चीरहरण बता रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया और पाया कि वीडियो 2019 का है। उस समय सिद्धारमैया के मुख्यमंत्रीनहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- मैसूर के वरुणा में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला, क्षेत्र में विधायक के ना आने की शिकायत करती है। इस दौरान सिद्धारमैया ने बहस के दौरान माइक छीन लिया, जिसके साथ उसका दुपट्टा भी गिर गया।
दरअसल मैसूर के वरुणा से सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया (2018-2023) विधायक थे।
thehansindia, thehindu & deccanchronicle
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- बाद में सिद्धारमैया एक्स पर स्पष्ट किया था कि यह घटना तब हुई जब उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता को अधिक समय लेने से रोकने की कोशिश की और यह एक दुर्घटना थी। उन्होंने कहा था कि- मैं उस महिला को 15 साल से ज्यादा समय से जानता हूं और वह मेरी बहन जैसी है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फ़िलहाल का नहीं, बल्कि 2019 का, जब कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। उस समय सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री नहीं थे। इसलिए, BJP नेता अरूण यादव व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।