सोशल मीडिया के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। सूचनाएं लोगों की ऊंगलियों पर नाच रही हैं। मेट्रो, बस या ट्रेन में सफर करते वक्त लोग स्क्रॉल करते जाते हैं और न्यूज देखते रहते हैं। फर्ज कीजिए, आप यूट्यूब पर कोई समाचार देख रहे हैं। स्क्रॉल करते-करते अचानक आपके स्क्रीन पर किसी यूट्यूब चैनल की यह खबर दिखने लग जाए कि अयोध्या राम मंदिर में आग लग गई, या फिर ऐसी खबरें दिखने लग जाएं कि मुस्लिमों पर बड़ा हमला कर दिया गया है, तो फिर ज़रा ठहरिए… दिमाग की बत्ती जलाइए और ऐसी खबरों की जांच या तफ्तीश करिए, क्योंकि यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल हैं, जो न्यूज के नाम पर प्रोपेगेंडा करते हैं, फेक और भ्रामक सूचनाएं देते हैं। इनमें से कई चैनल ऐसे हैं, जो किसी खास एजेंडे के तहत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से संचालित होते हैं। इनके थम्बनेल तो बिल्कुल भरोसे के लायक नहीं होते हैं, क्योंकि थम्बनेल में फोटो के साथ ऐसे प्रोपेगेंडा वाले टेक्स्ट लिखे होते हैं, जो आपको वीडियो देखने के लिए मजबूर करते हैं और फिर यहीं आप फेक न्यूज या भ्रामक सूचना के झांसे में आ जाते हैं।
पाकिस्तान से संचालित हो रहे एक ही ऐसे ही यूट्यूब चैनल के बारे में इस विशेष रिपोर्ट में पढ़िए-
यूट्यूब पर Naseem Raja Gee नामक एक चैनल है। यूट्यूब पर इस चैनल के 1.35 मिलियन यानी करीब 13 लाख 50 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल पर अब तक 873 खबरों के वीडियो अपलोड किए गए हैं और इनमें ज्यादातर खबरें भारत में होने वाली घटनाओं से जुड़ी होती हैं।
Source- Naseem Raja Gee
इस चैनल को यूट्यूब पर 25 अप्रैल 2015 को बनाया गया था। इस चैनल के About पर क्लिक करने पर जानकारी सामने आई कि इसके लोकेशन में पाकिस्तान लिखा है। इस चैनल पर अपलोड वीडियो में भारत के मुस्लिमों, मस्जिदों, हिन्दुओं को लेकर फेक और भ्रामक सूचनाएं दी जाती हैं।
“मस्जिद में अज़ान-नमाज़ नहीं होगी”
इस चैनल पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो में एक टाइटल “मस्जिद में अज़ान-नमाज़ नहीं होगी” काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर खबर किसी हिन्दू साधु के बारे में दी जा रही है, लेकिन वहां टाइटल में “मस्जिद में अज़ान-नमाज़ नहीं होगी” को कॉपी-पेस्ट कर दिया जाता है। नीचे दिए कोलाज में आप इस टाइटल के साथ अपलोड किए गए वीडियो को देख सकते हैं।
Naseem Raja Gee के चैनल पर हेट न्यूजः
नसीम राजा के चैनल पर अधिकतक खबर हिन्दू-मुस्लिम पर चलाई जाती है। इन खबरों में जो हेडलाइंस दी जाती है, उनमें विशेष तौर पर जो शब्द होते हैं वह- मस्जिद, अजान, नमाज, हज, हिजाब, भगवा गुंडे, मुस्लिम होते हैं। इनमें से कुछ की हेडिंग ऐसी होती है, जिसका खबर से कोई वास्ता नहीं होता है, वहीं थम्बनेल में फोटो तो बिल्कुल ही अलग, आपत्तिजनक और भड़काऊ होती है।
थम्बनेल पर आपत्तिजनक फोटो और भ्रामक खबर
नसीम राजा के यूट्यूब पर अपलोड होने वाले वीडियो में ज्यादातर खबरों की थम्बनेल में तस्वीरें या तो आपत्तिजनक होती हैं, या फिर ये किसी दूसरी घटना की तस्वीरें होती, जिसे भ्रामक तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर मुस्लिम लड़की के साथ जुर्म की खबर दी जाती है, तो फिर उसके थम्बनेल किसी दूसरी घटना की फोटो लगा दी जाती है। वहीं अगर हिन्दू पुजारी की खबर दी जाती है, तो वहां किसी पोर्न साइट पर पोस्ट की गई वीडियो का स्क्रीनशॉट थम्बनेल में इस्तेमाल होता है। यहां हम उन न्यूज की थम्बनेल का स्क्रीन शॉट दे रहे हैं, जो अलग-अलग घटनाओं की है, लेकिन उनमें एक ही तस्वीर इस्तेमाल की गई है।
फेक/भ्रामक न्यूज-1
Naseem Raja Gee नामक चैनल पर सूचना दी गई कि अयोध्या के राम मंदिर में आग लग गई। इस आग में जलाया जाने वाला सबसे बड़ा दीपक जलकर खाक हो गया।
फैक्ट चेकः
एबीपी न्यूज और आज तक की खबर के अनुसार इस दीपक को साधुओं द्वारा जलाया गया था। इस दीपक को 1008 टन मिट्टी से बना था और इसमें 21 हजार लीटर तेल का उपयोग किया गया था।
फेक/भ्रामक न्यूज-2
Naseem Raja Gee नामक चैनल पर बिहार के शेखपुरा में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने की खबर की प्रकाशित की गई। इस खबर की शीर्षक में लिखा गया- “मुस्लिम लड़की पर हमला जुल्म की इंतहा वीडियो वायरल, हज हजाब को बैन करने वालों देख लो”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने इस खबर को सत्यापित करने के लिए गूगल पर सर्च किया। हमें पब्लिक एप पर शेखपुरा के लोकल पत्रकार उमेश कुमार सिंह का फोन नंबर मिला। उमेश ने DFRAC को बताया कि मृतक नाबालिग लड़की मुस्लिम नहीं, बल्कि हिन्दू समुदाय की थी।
फेक/भ्रामक न्यूज-3
एक वीडियो में दावा किया गया कि दिल्ली में एक मुस्लिम लड़की की रेप के बाद हत्या के आरोप में संजीव राणा नामक मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC को दैनिक भास्कर की एक ग्राउंड रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि लड़की के पिता का नाम रमेश कुमार है। इसलिए पीड़िता के मुस्लिम होने का दावा भ्रामक है।
Source- Dainik Bhaskar
फेसबुक पर भी है सक्रिय है नसीम राजा:
नसीम राजा जी फेसबुक पर भी सक्रिय है। यहां भी उसके पेज से फेक और भ्रामक न्यूज डाले जाते हैं। नसीम के फेसबुक पेज पर 14 हजार लाइक्स हैं, जबकि 16 हजार फॉलोवर्स हैं। इसके फेजबुक पेज पर बेल्जियम का नंबर डाला गया है, जिसका कंट्री कोड +32 से शुरु होता है।
निष्कर्षः
नसीम राजा के यूट्यूब चैनल की लोकेशन पाकिस्तान की दिखाती है। वह पाकिस्तान में बैठकर भारत के बारे में फेक और भ्रामक सूचनाएं फैलाता है। वह भारत की घटनाओं के बारे में भ्रामक तरीके से समाज में नफरत फैलाता है। इस चैनल पर इस्तेमाल होने वाले थम्बनेल तो पूरी तरह से फेक होते हैं। ऐसे यूट्यूब चैनल ना सिर्फ मीडिया के नाम पर धब्बा हैं, बल्कि फेक और भ्रामक सूचनाएं देकर लोगों को गुमराह भी करते हैं।