सोशल मीडिया पर PM नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं और उन्होंने राज्यसभा में बयान दिया है कि उन्हें आरक्षण नीति पसंद नहीं है, खासकर सरकारी नौकरियों में, जो अक्षमता को बढ़ावा देती है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए विनय आरके नामक यूजर ने लिखा- “भाजपा और योगी-मोदी आरक्षण विरोधी हैं यह आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. जागो OBC और SC/ST के लोगों जागो और एक हो जाओ और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ के फेंक दो”
Link- X
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
Link- X
Link- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने पर DFRAC की टीम ने पाया कि पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए भाषण के अधूरे हिस्से को शेयर किया जा रहा है। दरअसल बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में पीएम मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उनका पूरा संबोधन अपलोड है। इस वीडियो के 39:30 मिनट से 40:50 मिनट वाले ड्यूरेशन में पीएम मोदी के बयान को सुना जा सकता है। इस ड्यूरेशन में पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आरक्षण के मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का जिक्र कर रहे थे।
Source- Narendra Modi
वहीं पीएम मोदी का पूर्व पीएम नेहरू पर दिए गए भाषण को कई मीडिया संस्थानों ने भी कवर किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पीएम मोदी का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।