सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि एक गुजरती डॉक्टर रमेश भाई पटेल ने सी-सेक्शन सर्जरी के दौरान एक मरीज का यौन उत्पीड़न किया। इस वीडियो को इब्ने उमर और कासिफ अरसलान सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार यह घटना जुलाई 2022 की है। MS News की वेबसाइट पर 17 जुलाई 2022 को प्रकाशित खबर के मुताबिक ब्राजील के एक डॉक्टर जियोवन्नी क्विंटेला बेजेरा को सी-सेक्शन से गुजर रही एक बेहोश महिला के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था।
वहीं इस घटना के संदर्भ में Times Of India ने भी रिपोर्ट प्रकाशित किया था। जिसके अनुसार, ब्राज़ील में सी-सेक्शन के दौरान एक एनेस्थेटिस्ट को एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया। आरोपी की पहचान डॉ. जियोवन्नी क्विंटेला बेजेरा के रूप में हुई है, जिसने रियो डी जनेरियो के अस्पताल में एक महिला को भारी नशीला पदार्थ देकर उसके साथ मौखिक रूप से बलात्कार किया था। इससे पहले, अस्पताल के कर्मचारी इस बात से चिंतित थे कि वह मरीजों को कितनी दवाएं दी जा रही हैं, इसलिए उन्होंने कैमरा फिट किया था। वहीं घटना के बाद डॉ. जियोवन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया और इस बात की जांच चल रही है कि क्या उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा किया था?
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह घटना ब्राजील की है और आरोपी डॉक्टर का नाम रमेश भाई पटेल नहीं, बल्कि डॉ. जियोवन्नी क्विंटेला बेजेरा है। इसलिए स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।