सोशल मीडिया पर एक दावा शेयर किया गया है कि अमेरिकी सरकार ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मुद्दे पर भारतीय नौसेना को लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान 6xP-8I नेपच्यून की बिक्री पर रोक लगा दी है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया साइट एक्स पर The Strategic Syndicate और The INDOCOM Bureau नाम के पाकिस्तानी अकाउंट्स ने यह दावा शेयर किया कि अमेरिकी सरकार ने पन्नू मुद्दे के संबंध में भारतीय नौसेना को 6xपी-8आई नेप्च्यून लॉन्ग रेंज मैरीटाइम गश्ती विमान की बिक्री भी रोक दी है।
Twitter Link
Twitter Link
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम को जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए, लेकिन हमें किसी भी ऑफिशियल अथॉरिटी द्वारा ऐसी किसी सूचना की जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा, हमें 30 अप्रैल, 2021 को अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी की एक प्रेस विज्ञप्ति मिली, जिसमें कहा गया था, “विदेश विभाग ने भारत सरकार को छह (6) पी-8आई गश्ती विमानों की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है और संबंधित उपकरण $2.42 बिलियन की अनुमानित लागत पर।”
इसके अतिरिक्त, इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में बोइंग ने भारतीय नौसेना को 12वां P-8I समुद्र गश्ती विमान सौंपा था।
बता दें कि इससे पहले भी झूठा दावा किया गया था कि ‘अमेरिका ने पन्नू मामले की ‘सार्थक जांच’ होने तक भारत को 3 अरब डॉलर की ड्रोन बिक्री पर रोक लगा दी थी।’ इसका फैक्ट चेक DFRAC की टीम ने किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स The Strategic Syndicate और The INDOCOM Bureau का दावा फेक है, क्योंकि अमेरिकी सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है।