सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में साड़ी पहने एक महिला को तलवार से करतब दिखाते देखा जा सकता है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह महिला राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी हैं।
दीपक शर्मा नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “आप हैं.. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री – दीया कुमारी जी.. बस यही जोश और जज्बा भारत की हर बेटी में हो”
X Post Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ़्रेम को yandex पर रिवर्स सर्च किया। हमें यही वीडियो YouTube चैनल ‘Nikitabaa Rathod Official’ पर 23 जनवरी 2023 को अपलोड मिला।
आगे, कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम यूज़र nikitabaa_rathod द्वारा पोस्ट, यही वीडयो मिला।
DFRAC टीम ने निकिताबा राठौड़ से फोन पर बात की। निकिता ने बताया कि वीडियो उनका है और यह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अहमदाबाद के नरोडा में हुए एक कार्यक्रम का है। उन्होंने यह भी बताया कि वह, लड़कियों की ट्रेनिंग देती हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि तलवारबाज़ी का वीडियो राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का नहीं है, इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।