
एक्स पर GloBreaking News नामक यूजर ने लिखा- “सऊदी अरब देश की राजधानी रियाद में अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी में है।” (हिन्दी अनुवाद)

Source- X
वहीं अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं।

Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। आज तक के अनुसार रियाद में गैर-मुस्लिम राजनयिकों के लिए शराब का स्टोर खुलेगा, लेकिन शराब का मंथली कोटा होगा। शराब खरीदने से पहले मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्टर करना होगा। विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस मिलने के बाद ही शराब खरीदी जा सकेगी।

Source- Aaj Tak, Arab News & CNN
‘अरब न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह संशोधन यह अनुमति देने और सुनिश्चित करने के लिए पेश किया जाएगा कि दूतावासों के सभी गैर-मुस्लिम राजनयिकों को एक निर्दिष्ट कोटा के भीतर और एक विनियमित प्रक्रिया के माध्यम से इन विशेष उत्पादों तक पहुंच प्राप्त हो, जो अवैध विनिमय गतिविधियों पर रोक लगाते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि शराब स्टोर सिर्फ गैर-मुस्लिम डिप्लोमैट्स के लिए ही खुल रहा है। इसलिए यह दावा भ्रामक है कि शराब की दुकान सार्वजनिक रुप से खोली जा रही है।