सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम के ‘Theology and Geopolitics Repertory’ नामक एक चैनल में ‘THE BEGINNING OF THE MUGHALS TIMUR AND BABUR’ (मुग़लों का आरम्भ, तैमूर और बाबर) टॉपिक पर 27 जनवरी 2024 से तीन हफ़्ते तक एक स्टडी के आयोजन का पोस्टर शेयर करते हुए BJP द्वारा और भी मस्जिदों को ध्वस्त किए जाने का दावा किया गया है।
उपरोक्त मैसेज में लिखा है कि- जिस चरमपंथी हिंदू सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) से मोदी जुड़े हैं, उसका कहना है कि वे भविष्य में मुगल सम्राटों द्वारा बनवाई गई और भी मस्जिदों को ध्वस्त कर देंगे।
पोस्टर के अनुसार- इंग्लैंड की करीमा फ़ाउंडेशन द्वारा उपरोक्त तीन हफ़्ते के स्टडी का आयोजन किया जा रहा है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमने पाया कि बीजेपी और PM मोदी द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
dfrac
अलबत्ता, हमें BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के हवाले से 2022 की मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि जेपी नड्डा ने बयान दिया है कि- काशी और मथुरा पर भाजपा का कोई रेज़ोल्यूशन नहीं है, इनका फ़ैसला संविधान और अदालतें करेंगी।
indianexpress, hindustantimes & thequint
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट-चेक से स्पष्ट है कि टेलीग्राम चैनल ‘theologyandgeopolitics’ का दावा ग़लत है। क्योंकि PM मोदी या उनकी पार्ट BJP द्वारा भविष्य में मुगल सम्राटों द्वारा बनवाई गई और भी मस्जिदों को ध्वस्त करने का बयान नहीं दिया गया है।