सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि बिहार के जमुई जिले में एक शिक्षक जय प्रकाश वर्मा ने अपनी ही मुस्लिम छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर घरवालों की मर्जी के बगैर मंदिर में जाकर शादी की।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आफिया अंजुम नामक यूजर ने लिखा- “बिहार : जमुई, शिक्षक ने अपनी ही मुस्लिम छात्रा को प्रेम जाल में फँसाकर की शादी. जमुई में रहने वाले टीचर जय प्रकाश वर्मा ने अपनी ही मुस्लिम स्टूडेंट ज़ीनल को प्रेम जाल में फँसाया, लड़की के माँ बाप की बिना मर्ज़ी के मंदिर ले जाकर शादी की”
Source- X
इस वीडियो को सैयद वकार अली हैदर नामक यूजर सहित कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो के संदर्भ में DFRAC की टीम को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। न्यूज 18 हिन्दी की रिपोर्ट के अनुसार एक प्रेमिका 2000 किलोमीटर यात्रा करके बिहार के जमुई पहुंची और अपने प्रेमी से मंदिर में शादी रचाई। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जय प्रकाश वर्मा बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं और चकाई में कोचिंग चलाते हैं। वहीं जीनल कुमारी झारखंड के तीसरी की रहने वाली है और वह गुजरात के सूरत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
Source- News 18 Hindi, NBT and Dainik Bhaskar
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि जय कुमार वर्मा के पिता का नाम मसूदन वर्मा है, जबकि जीनल कुमारी के पिता का नाम संतोष कुमार साव है। जय कुमार का जीनल कुमारी से पिछले 5 सालों से अफेयर चल रहा था। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन घरवाले नहीं माने, जिसके बाद दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज किया, फिर में मंदिर में शादी रचाई। वहीं जय ने बताया कि जीनल से 5 सालों अफेयर चल रहा था और वह कभी उनके कोचिंग में नहीं पढ़ी है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि जय प्रकाश वर्मा की प्रेमिका का नाम जीनल कुमारी है। वह झारखंड के तीसरी की रहने वाली हैं और इसमें कोई मुस्लिम एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।