
कोलाज के पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस का पटका पहानकर YS शर्मिला का स्वागत कर रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि YS शर्मिला एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ जड़ रही हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स लिख रहे हैं कि- यह कांग्रेस का गमछा नहीं, गुंडागर्दी की लाइसेंस है।


फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसके कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमने पाया कि पहला वीडियो, 4 जनवरी 2024 को वाईएस शर्मिला के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का है।
वहीं, दूसरा वीडियो, 24 अप्रैल 2023 का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- वाईएस शर्मिला के पुलिस अधिकारी को थप्पड़ जड़ने की घटना तब हुई जब शर्मिला, तेलंगाना में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच कर रही एसआईटी के ऑफिस जा रही थीं और पुलिस उनको जबरन रोकने का प्रयास कर रही थी। इस मामले में उन्हें 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहना पड़ा था।

ANI, abplive, thehindu & youtube
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि YS शर्मिला का पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना उनके कांग्रेस में शामिल होने से पहले की है। इसलिए वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।