सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची को एक महिला धक्का देकर रेलवे ट्रैक पर गिरा देती है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए @raviagrawal3 नामक यूजर ने दावा किया कि यूरोप में एक बच्ची को धक्का देकर रेलवे ट्रैक पर गिराने वाली महिला मुस्लिम आप्रवासी है।
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। द इंडिपेंडेंट और मिन्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार अमेरिका के पोर्टलैंड-ओरेगॉन में ब्रियाना लेस वर्कमैन नामक महिला ने अपनी मां के साथ खड़ी बच्ची को धक्का देकर रेलवे ट्रैक पर गिरा दिया। घटना के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को इससे पहले भी कई बार हिरासत में लिया जा चुका है।
Source- The Independent and Mint
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह घटना यूरोप की नहीं, बल्कि अमेरिका की है। वहीं आरोपी महिला के मुस्लिम आप्रवासी होने के आरोप भी गलत है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।