सोशल मीडिया पर ₹ 500 के नए नोट की तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें एक ओर भगवान राम की तस्वीर है और दूसरी ओर राम मंदिर की तस्वीर है। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को यह नए नोट जारी करेगा।
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
RBI एक्ट 1934 की धारा 22 के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक के पास भारत में बैंक नोट जारी करने का विशेष अधिकार है। लेकिन नोट के डिज़ाइन आदि पर अंतिम निर्णय सरकार पर निर्भर करता है।
DFRAC की टीम ने RBI की वेबसाइट विज़िट की मगर उपरोक्त दावे के समर्थन में, हमें कोई प्रेस रिलीज़ नहीं मिला। यदि RBI ने वास्तव में ऐसे नोट जारी किए होते, तो उसने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर ज़रूर दी होती।
वहीं, इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च करने पर टीम को कहीं कोई न्यूज़ नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि भारत सरकार या RBI द्वारा ₹ 500 के नए नोट जारी करने की घोषणा की है।
आगे की जांच में, DFRAC टीम ने वायरल नए नोट की तस्वीर को ध्यान से देखा और उस पर ‘@raghunmurthy07’ वाटर मार्क पाया, जिसने कन्नड़ में कैप्शन ‘राम भक्त गांधी भी यही चाहते थे’ के साथ इसे शेयर किया है।
X Archive Post Link
वहीं, तस्वीर के नीचे कन्नड़ और इंग्लिश में 500 रूपये लिखा हुआ है, जबकि यह हिन्दी और इंग्लिश में होता है।
ग़ौरतलब है कि समान सीरियल नंबर के साथ कई अन्य ब्लॉग पर यही तस्वीर पोस्ट की गई है। साथ ही डिज़ाइन में तस्वीर के नीचे कन्नड़ और इंग्लिश में लिखा हुआ है, जबकि यह हिन्दी और इंग्लिश में होता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि भारत सरकार या RBI ने 22 जनवरी को भगवान राम और मंदिर की तस्वीरों के ₹500 के नए नोट जारी करने को कोई ऐलान नहीं किया है। वायरल ₹500 के नए नोट की तस्वीर, एडिट करके बनाई गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।