14 जनवरी 2024 को देश और दुनिया के जाने माने शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया। एक तरफ़ पूरा देश उनके निधन की ख़बर सुनकर सोग में डूबा था। PM मोदी सहित अलग अलग छेत्र की हस्तियों ने दुख प्रकट किया तो वहीं, सोशल मीडिया पर कैप्शन,“मुन्नवर राणा तो बस झांकी है, कपिल सिब्बल अभी बाकी हैं!” के साथ एक ग्राफ़िकल इमेज वायरल हो रहा है। इसमें मुनव्वर राणा के 71 साल की उम्र में निधन की खबर के साथ लिखा है कि- “खरा सोना इंसान है, बोला था कि अगर राम मंदिर बना तो देश छोड़ दूंगा!”
दिलीप कुमार सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने ग्राफ़िकल इमेज शेयर किया है।
X Archive Post Link
X Archive Post Link
X Archive Post Link
X Archive Post Link
फ़ैक्ट-चेक:
राम मंदिर पर वायरल ग्राफ़िकल इमेज में लिखे मुनव्वर राणा के बयान के संदर्भ में DFRAC टीम ने गूगल पर अलग अलग कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च किया मगर हमें कहीं ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।
हमने पाया कि @JournoMirror के इन्फ़ोग्राफ़ को एडिट कर उपरोक्त बयान लिखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- मुनव्वर राणा ने 2022 में कहा था,‘अगर योगी फिर से मुख्यमंत्री बने तो राज्य छोड़ दूंगा।’
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल ग्राफ़िक में मुनव्वर राणा के हवाले से राम मंदिर बनने पर देश छोड़ने का बयान फ़र्ज़ी है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।