INDIA गठबंधन की मीटिंग में अज़ान की आवाज़ पर खड़े हुए विपक्षी दलों के नेता? जानें, वायरल वीडियो की सच्चाई 

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अज़ान की आवाज़ आ रही है और विपक्षी दलों के नेता खड़े हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (@bjym4up) की सोशल मीडिया हेड डॉ. रिचा राजपूत (@doctorrichabjp) सहित अन्य यूज़र्स ने वीडियो शेयर कर लिखा, “क्यों हिन्दूओ …और भी कुछ देखना बाकि है या यही काफी रहेगा, I. N. D. I गठबंधन V/S बीजेपी का एक रूप देख लो।”

X Archive Post Link

X Archive Post Link

X Archive Post Link

X Archive Post Link

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल वीडियो के कुछ की-कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम को अखबार हिन्दुसतान की Sep 2023 की एक न्यूज़ मिली, जिसके अनुसार वीडियो, कांग्रेस नेतृत्व वाली INDIA गठबंधन की मुम्बई में हुई मीटिंग के फोटो सेशन का है और इसमें बैकग्राउंड में अज़ान की आवाज़ नहीं है।

वायरल वीडियो और INDIA गठबंधन की मुम्बई में हुई मीटिंग को कवर करने वाले मीडिया द्वारा उपलब्ध वीडियो के की-फ़्रेम का मिलान-

dfrac 

आप वीडियो के इस फ्रेम में देख सकते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने दाहिनी ओर देख रहे हैं।  

dfrac 

वहीं, आप वीडियो के इस फ्रेम में देख सकते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार सीधा देख रहे हैं और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार दोनों हाथ खोल कर खड़े हैं, जबकि कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे और शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे हाथ बांधे खड़े हैं। साथ ही सोनियां गांधी अपनी दाहिनी ओर तक रही हैं।   

ज्ञातव्य हो कि- यही वीडियो डेक्कन हेराल्ड और इंडियन एक्सप्रेस द्वारा भी यूट्यूब चैनल पर 01 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था।

Deccan Herald & Indian Express 

वहीं, हमें INDIA गठबंधन की बैठक में अज़ान होने की कोई न्यूज नहीं मिली।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है।