22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि भालुओं का एक झुंड अयोध्या पहुंच गया है। यूजर्स इसे चमत्कार बताते हुए लिख रहे हैं कि एक भालू अपने 4 शावकों के साथ अयोध्या पहुंचा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए छत्रपाल सिंह सोलंकी नामक यूजर ने लिखा- “कोई चमत्कार अथवा प्रभु दर्शन के लिए.. भालूओ का झुंड पहुंचा अयोध्या भालू अपने 4 शावकों के साथ आए अयोध्या.. जय श्री राम”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने शेयर ऐसा ही दावा किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो हिन्दी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ की वेबसाइट पर मिला। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश के शहडोल में भालुओं का एक झुंड गांव में घुस आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला करके भालुओं को गांव से भगाया।
वहीं हमें ‘ETV भारत’ की रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार यह वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है, जहां भालुओं का एक झुंड बनसुकली गांव में घुस गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालुओं को वापस भगाया। वहीं वन विभाग की टीम भी मुस्तैद है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि भालुओं के झुंड का वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।