Home / Misleading / 26 जनवरी तक सभी यूज़र्स को कांग्रेस दे रही है फ़्री मोबाइल रिचार्ज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

26 जनवरी तक सभी यूज़र्स को कांग्रेस दे रही है फ़्री मोबाइल रिचार्ज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

सोशल मीडिया, विशेष रूप से #WhatsApp पर एक लिंक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस (राहुल गांधी) सभी भारतीय यूजर्स को 2024 में ज़्यादा से ज़्यादा से वोट कर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए ₹239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रही है। लास्ट डेट 26 Jan 2024 है।

dfrac

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल दावे के संदर्भ में DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च किया, कांग्रेस की ऑफ़िशियल वेबसाइट ‘inc.in’ विज़िट की और एक्स अकाउंट्स ‘@INCIndia’ और ‘@RahulGandhi’ को लेकर एडवांस्ड सर्च किया मगर हमें कहीं भी ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।

google, rahulgandhi, .inc.in, twitter & twitter

वहीं, URL लिंक एक ब्लॉग का है, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है।

dfrac

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल मैसेज के साथ लिंक गूगल के eblogger पर फर्ज़ी दावे के साथ एक ब्लॉग पोस्ट का है। इसलिए सोशल मीडिया और WhatsApp यूज़र्स का दावा ग़लत है।

Tagged: