सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में 25 हजार हवन कुंडों की अग्नि से राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े पैमाने पर हवन कुंडों का निर्माण किया गया है। यूजर्स 22 जनवरी के दिन सार्वजनिक छुट्टी किए जाने की मांग भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मारवाड़ी ठाकुर साहब नामक यूजर ने लिखा- “22 जनवरी 2024 को 25 हजार हवन कुंड की अग्नि से होगा श्रीराम लल्ला मंदिर का उद्घाटन। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए सभी राज्य सरकारें 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित करे ताकि सभी हिंदू TV पर लाइव प्रसारण देख सके। जय जय श्रीराम”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
Source- X
Source-X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को गौर से देखा। हमारी टीम ने पाया कि वायरल वीडियो में स्वर्वेद महामंदिर लिखा है। जिसके बाद हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते कई वीडियो मिले, जिसके अनुसार यह वीडियो वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर का है।
वहीं हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। जिसके अनुसार वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर में 25000 कुंडीय महायज्ञ हुआ था। ‘आज तक’ के मुताबिक PM मोदी ने इस मंदिर का 18 दिसंबर को उद्घाटन किया था। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडीटेशन सेंटर है।
Source- Aaj Tak
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार- “स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां के प्रांगण में विहंगम योग संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का समापन मंगलवार को हुआ। इस महायज्ञ में देश-विदेश से आए लाखों भक्त-शिष्यों ने यज्ञ-कुण्ड में आहुतियां दीं।”
Source- Amar Ujala
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर का है, जहां 25 हजार हवन कुंड में आहुति दी गई थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।