Home / Misleading / साथ रहने से किया इनकार तो मुस्लिम व्यक्ति ने तान दी 12 साल की पत्नी पर बंदूक़? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई 

साथ रहने से किया इनकार तो मुस्लिम व्यक्ति ने तान दी 12 साल की पत्नी पर बंदूक़? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई 

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ एक वीडियो शेयर हो रहा है कि- शादी के बाद जब 12 साल की लड़की बेड शेयर करने से इनकार कर देती है तो मुस्लिम व्यक्ति अपनी बंदूक निकाल लेता है मगर उसके दोस्त कहते हैं कि नहीं, नहीं, हम वहशी नहीं हैं, उसे पुरुष के रूप में अपनी ताकत दिखाओ। रेप करो।

https://twitter.com/JimmyJoeYam/status/1742225954141848044

X Post Archive Link

X Post Archive Link 

https://twitter.com/Martin16025281/status/1742336829670523203

X Post Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने DFRAC आर्काइव चेक किया और पाया कि Sep 2023 में यही वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ था कि- एक पाकिस्तानी अपनी बेटी का रेप करने की कोशिश कर रहा है।

फैक्ट-चेक में सामने आया था कि- वीडियो पति-पत्नी के घरेलू झगड़े का है।

dfrac

पत्रकार इम्तियाज़ चांडियो ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था कि-किसी ने यह वीडियो भेजा है। लाहौर के साउथ कैंटोनमेंट में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मारने की कोशिश की, रिश्तेदारों ने बीच-बचाव किया।

X Post Archive Link

लाहौर पुलिस ने जानकारी दी थी कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तफ़्तीश जारी है।

Post Link

निष्कर्ष:

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि- वायरल वीडियो पति-पत्नी के घरेलू झगड़े का है और सोशल मीडिया यूज़र्स, इसे संदर्भहीन और ग़लत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Tagged: