सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंजाब में सड़क निर्माण में धांधली हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथ से सड़क उखाड़कर घटिया निर्माण को दिखाता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी के कट्टर ईमानदार वाले दावे पर तंज कस रहे हैं।
Source-X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल इमेज रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें ‘Naraingarh Uday’ और ‘Ambala News Updates’ नामक फेसबुक पेज पर पोस्ट मिली। इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि यह हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ के डहरी मोड़ से लेकर बहलोली गांव के बीच बन रही सड़क का है।
Source- Naraingarh Uday
Source- Ambala News Updates
वहीं हमारी टीम ने और ज्यादा जानकारी के लिए ‘Naraingarh Uday’ के फेसबुक पेज पर दिए नंबर पर कॉल करके पूछताछ की। ‘Naraingarh Uday’ ने हमसे बातचीत में बताया कि यह वीडियो हरियाणा के अंबाला जिले का है। इसके अलावा इस वीडियो को ‘Naraingarh Uday’ के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है।
Source- NARAINGARH UDAY
वहीं जब हमारी टीम ने अंबाला सड़क निर्माण को लेकर कुछ और सर्च किया, तो हमें इंडिया न्यूज हरियाणा की एक रिपोर्ट मिली। इंडिया न्यूज हरियाणा ने शीर्षक- “Ambala सड़क निर्माण में सामग्री का घटिया इस्तेमाल होने का आरोप” से एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में ग्रामीणों को सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है।
Source- India News Haryana
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि हरियाणा के अंबाला का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।