सोशल मीडिया पर दाढ़ी-टोपी में एक अधेड़ उम्र और एक छोटी बच्ची की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसपर अंग्रेजी में लिखे टेक्स्ट का हिन्दी अनुवाद है- ‘गुलाब लाल हैं, बैंगनी नीले हैं, मेरी पत्नी 9 साल की है और मैं 52 साल का हूँ।’ यह तस्वीर पहले भी इसी दावे के साथ शेयर की जाती रही है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने पहले वायरल तस्वीर को गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को ट्रकिश भाषा में पब्लिश कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि वायरल तस्वीर 2016 की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- इसमें नज़र आ रहा व्यक्ति तुर्की में उस किंडरगार्टन का डायरेक्टर है, जिसमें लड़की पढ़ती है। कुरान पढ़ने (क़िरत) के एक कार्यक्रम के दौरान लड़की ने पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर 2016 की है। यह तुर्की के एक टीचर और स्टूडेंट की तस्वीर है, ना कि पति-पत्नि की, इसलिए सोशल मीडिय यूज़र्स का दावा भ्रामक है।