सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्वीटर) पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर समारोह के दौरान फूल फेंकने पर दलित लड़के विष्णु की आयोजकों ने पिटाई कर दी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुप यादव (@yadavanoop08) ने लिखा- “अयोध्या में राम मंदिर समारोह के दौरान फूल फेंकने पर दलित लड़के विष्णु को आयोजकों ने पीटा, भाई आपको किस ने कहा था वहां सेलिब्रेट करो दलित का काम बस दंगा करना हिंदू ब्राह्मण के राज के लिए लड़ना है राम मंदिर के दान पुन का और वहां पुजारी बनने का हक पोंगा पंडित का है”
Source- X
वहीं वीडियो को कई यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की जांच करने पर हमें अयोध्या पुलिस (@ayodhya_police) का एक ट्वीट मिला। पुलिस ने इस खबर का खंडन करते हुए अयोध्या में ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है। पुलिस ने इस खबर को भ्रामक और असत्य करार दिया है।
Source- X
वहीं आगे की जांच करने पर सामने आया कि यह वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद का है। दैनिक भास्कर (@DainikBhaskar) की रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद के एक स्कूल में गीता जयंती प्रोग्राम के दौरान शिक्षकों ने छात्राओं पर फूल फेंकने का आरोप लगाकर एक छात्र की पिटाई कर दी।
Source- Dainik Bhaskar
वहीं पंजाब केसरी की भी रिपोर्ट में बताया गया है कि, “फरीदाबाद में गीता जयंती का प्रोग्राम देखने गए बच्चे की जमीन पर गिराकर टीचरों ने जमकर पिटाई की। घटना शुक्रवार की है, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें टीचर छात्रों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।”
Source- Punjab Kesari
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अयोध्या में राम मंदिर समारोह में दलित युवक विष्णु की पिटाई का नहीं है। यह वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद के एक स्कूल में छात्र की शिक्षकों द्वारा की गई पिटाई का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।