सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी को ईवीएम हैक करने को लेकर ओपेन चैलेंज करते हुए सुना जा सकता है। यूज़र्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अब EVM हैक करके दिखाओ वरना बाद में आलोचना का कोई औचत्य नहीं होगा।
इंजीनियर राजेश सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा,“इलेक्शन कमीशन ने EVM को “हेक” करने कि “चुनौती” दे दी है। चमचै, दरबारी, दल्ले, नल्ले और चरणचुंबक पत्रकारो इस बार “मौका” हाथ से जाने मत देना। EVM को “हेक” करके दिखाओ, बाद में रंडी रोना नही।”
X Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि इसमें न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ का लोगो और चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी नज़र आ रहे हैं।
वहीं, जब टीम ने वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें यही वीडियो आज तक के यूट्यूब चैनल पर 20 मई 2017 को अपलोड मिला।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी का कार्यकाल 19 अप्रैल 2015 से जुलाई 2017 तक था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि EVM हैक करने को लेकर चुनाव आयोग ने फिलहाल ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। वायरल वीडियो 6 साल पुराना है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।