हाल ही में कश्मीर घाटी के पुंछ में हुए मुठभेड़ में चार भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फेक न्यूज को शेयर किया है। पाकिस्तानी यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कुलगाम में आईईडी ब्लास्ट हुआ है।
The INDOCOM Bureau नामक एक अकाउंट ने यह दावा किया है, “कुलगाम के कैमोह-खुडवानी में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें विशेष रूप से एक नाई की दुकान को निशाना बनाया गया है। कावाकी बाजार-कैमोह में स्थित नाई की दुकान का मालिक भारतीय सेना के लिए जासूसी करने में शामिल था।”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी आईईडी ब्लास्ट के संदर्भ में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। इस दौरान हमें कश्मीर की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। द कश्मीर पल्स की रिपोर्ट के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने कुलगाम के खुडवानी-कैमोह में कथित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के बारे में चल रहे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने इन दावों को ‘मनगढ़ंत और निराधार’ करार दिया।“ (हिन्दी अनुवाद)
वहीं अन्य मीडिया हाउसों ने भी घटना की कवरेज करते हुए आईईडी ब्लास्ट के दावे को फेक बताया है।
इसके अलावा, एक अन्य स्थानीय मीडिया हाउस Quick Kashmir News के फेसबुक पेज पर हमें वही तस्वीरें मिलीं, जो नाई की दुकान की तस्वीरों के साथ घटना से मेल खाती हैं। इस पोस्ट में अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि चेडर निवासी रउफ अहमद हजाम की नाई की दुकान कावाकी बाजार, कैमोह में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
निष्कर्षः
फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि कुलगाम के कैमोह-खुडवानी में कोई आईईडी विस्फोट नहीं हुआ है। नाई की दुकान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसलिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।