Kulgam

Fact Check: कुलगाम घाटी में IED ब्लास्ट का फेक दावा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

हाल ही में कश्मीर घाटी के पुंछ में हुए मुठभेड़ में चार भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फेक न्यूज को शेयर किया है। पाकिस्तानी यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कुलगाम में आईईडी ब्लास्ट हुआ है।

The INDOCOM Bureau नामक एक अकाउंट ने यह दावा किया है, “कुलगाम के कैमोह-खुडवानी में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें विशेष रूप से एक नाई की दुकान को निशाना बनाया गया है। कावाकी बाजार-कैमोह में स्थित नाई की दुकान का मालिक भारतीय सेना के लिए जासूसी करने में शामिल था।”

https://twitter.com/INDOCOM515/status/1739702327127224405?s=20

वहीं कई अन्य यूजर्स भी आईईडी ब्लास्ट के संदर्भ में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

SOURCE: X

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। इस दौरान हमें कश्मीर की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। द कश्मीर पल्स की रिपोर्ट के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने कुलगाम के खुडवानी-कैमोह में कथित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के बारे में चल रहे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने इन दावों को ‘मनगढ़ंत और निराधार’ करार दिया।“ (हिन्दी अनुवाद)

The Kashmir Pulse

वहीं अन्य मीडिया हाउसों ने भी घटना की कवरेज करते हुए आईईडी ब्लास्ट के दावे को फेक बताया है।

इसके अलावा, एक अन्य स्थानीय मीडिया हाउस Quick Kashmir News के फेसबुक पेज पर हमें वही तस्वीरें मिलीं, जो नाई की दुकान की तस्वीरों के साथ घटना से मेल खाती हैं। इस पोस्ट में अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि चेडर निवासी रउफ अहमद हजाम की नाई की दुकान कावाकी बाजार, कैमोह में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Facebook

निष्कर्षः

फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि कुलगाम के कैमोह-खुडवानी में कोई आईईडी विस्फोट नहीं हुआ है। नाई की दुकान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसलिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।