सोशल मीडिया पर एक वीडियो कश्मीर का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए ‘Kashmir xtalogy’ नाम के यूजर ने लिखा, ”पहले कश्मीरियों को बेरहमी से शहीद किया जाता है और फिर उनके शवों के साथ बेअदबी की जाती है। कश्मीरियों के साथ सबसे बुरा व्यवहार किया जाता है।” (हिन्दी ट्रांसलेशन)
Source: X
फैक्ट चेकः
हमने वीडियो को अलग-अलग कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। इस प्रक्रिया के दौरान हमें स्थानीय कश्मीरी मीडिया संस्थान आरएनएस 24×7 के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई तस्वीरें मिलीं, जो वायरल वीडियो से मेल खाती हैं। इन तस्वीरों को 30 अगस्त 2020 को पोस्ट किया गया था।
आगे की जांच करने पर हमें वीडियो से दिख रहे मकान से मेल खाती कुछ तस्वीरें कश्मीरी पत्रकार फैसल बशीर के इंस्टाग्राम पेज पर मिलीं, जिसे 30 अगस्त 2020 को पोस्ट किया गया था।।
दरअसल वायरल वीडियो 30 अगस्त 2020 को श्रीनगर में हुए एक मुठभेड़ का है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिन्होंने पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ‘नाका’ पर गोलीबारी की थी। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भी शहीद हो गए थे।
Source: X
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह साफ है कि वायरल वीडियो साल 2020 का। इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।