सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (@ArvindKejriwal) के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। केजरीवाल के वायरल ट्वीट में दावा किया गया है कि उन्होंने ED-CBI के सामने जांच के लिए पेश नहीं होने वाले नेताओं पर टिप्पणी करते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।
इस वायरल ट्वीट में केजरीवाल ने कथित तौर पर लिखा है- “एक देशभक्त भारतीय के रूप में, मेरा सिर शर्म से झुक जाता है जब हमारे भ्रष्ट नेता जांच एजेंसियों के कई समन के बाद भी ईडी और सीबीआई के सामने पेश नहीं होते हैं, जबकि आरोप लगते ही उन्हें तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए था।” (हिन्दी ट्रांसलेशन)
इस ट्वीट को बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर लिखा- ‘सोचता हूं के वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गया देखते देखते…’
वहीं अरविंद केजरीवाल के इस कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल ट्वीट को गौर देखा। इस ट्वीट में 24 नवंबर 2012 की तारीख लिखी है। हमने एक्स पर एडवांस सर्च किया, लेकिन हमें केजरीवाल का ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने आर्काईव चेक किया। हमें वहां भी केजरीवाल का ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
वहीं हमारी टीम ने वायरल ट्वीट में कई गलतियां पाई हैं। हमने देखा कि अरविंद केजरीवाल के इस कथित ट्वीट में कुल कैरेक्टर की संख्या 257 है, जबकि नवंबर 2017 तक एक्स (ट्विटर) पर किए जाने वाले ट्वीट की अधिकतम कैरेक्टर की लिमिट सिर्फ 140 थी, जिसे बढ़ाकर 280 कर दिया गया था।
Source- TC
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अरविंद केजरीवाल का वायरल स्क्रीनशॉट एडिट किया गया है। केजरीवाल ने 2012 में ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।