सोशल मीडिया पर काले कपड़े में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि-राम मन्दिर के शिलान्यास वाले दिन राहुल गांधी ने ‘काला दिवास’ मनाया था। उनका यह भी दावा है कि आज यही ‘गद्दार’ न्योते का इन्तज़ार कर रहे हैं।
योगी देवनाथ नामक एक्स यूज़र ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “हम हिन्दू कभी नहीं भूल सकते कि इन सब गद्दारों ने हमारे राम लला के मंदिर का शिलान्यास के दिन काले कपड़े पहन कर काला दिवस मनाया था और आज ये सारे गद्दार न्योते का इन्तजार कर रहे हैं.”
X Post Archive Link
वहीं, अन्य यूज़र्स भी राहुल गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे के संदर्भ में DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड कर सर्च किया। इस दैरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- राम मन्दिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को हुआ था।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्वीर, 5 अगस्त 2022 की है, जब कांग्रेस पार्टी ने बेरोज़गारी, मंहगाई और क़ीमत बढ़ने के विरोध में राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला था। इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं को कुछ घंटे के लिए हिरासत में भी लिया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्वीर, 05 अगस्त 2022 को हुए मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है क्योंकि राम मन्दिर का शिलान्यास 05 अगस्त 2020 को हुआ था।