कनाडाई मीडिया आउटलेट ‘टोरंटो सन’ के एक समाचार का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस स्क्रीन शॉट में देखा जा सकता है कि हिंदू धर्म के भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने कूड़े का ढेर पड़ा है। इस स्क्रीनशॉट को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ग्रेग विक्लिफ नाम के एक यूजर ने लिखा: “ठीक है, यह जल्दी था”
Source: X(Twitter)
इस पोस्ट का आर्काइव यहां दिया जा रहा है। वहीं एक्स (ट्विटर) पर इस स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट किया है
Source: X(Twitter)
फैक्ट चेकः
वायरल स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च से हमें कनाडाई मीडिया आउटलेट ‘टोरंटो सन’ का 15 दिसंबर, 2023 को प्रकाशित ओरिजिनल लेख मिला। समाचार लेख का शीर्षक था- “ब्रैम्पटन में हिंदू भगवान की विशाल मूर्ति बनाई जा रही है।” नीचे दिए कोलाज में आप एडिटेड और ओरिजिनल न्यूज कवरेज के बीच अंतर को देख सकते हैं।
इसके अलावा, समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 55 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा, जो कनाडा में हिंदू देवता की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसका अनावरण अगले साल अप्रैल में होने वाला है। इसे राजस्थान के मूर्तिकार नरेश कुमावत द्वारा तैयार किया गया है। स्थानीय मंदिर प्रबंधन द्वारा इस प्रतिमा का औपचारिक रूप से 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कनाडा के ब्रैम्पटन में अनावरण किया जाएगा।
वहीं न्यूज़ 18 ने भी कनाडा के ब्रैम्पटन में 55 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा के संबंध में न्यूज प्रकाशित किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि टोरंटो सन की न्यूज कटिंग एडिटेड है, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।