Rahul Gandhi

फैक्ट चेक- राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (@RahulGandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया उनको फैशन डिजाइनर समझती है, लेकिन वह एक दर्जी हैं।

राहुल गांधी के इस वीडियो को फेसबुक पर विनोद पटेल नाम के यूजर ने शेयर कर लिखा- “नया विडीयो लोंच हुआ है, दुनिया मुझे फैशन डिजाइनर कहती है, लेकिन मैं फैशन डिजाइनर नहीं हूं, क्योंकि”

Source- Facebook

वहीं इस वीडियो को फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।

Source- Facebook

Source- Facebook

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई की-फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उन्हें गूगल इमेजेस की मदद से रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। यह वीडियो जून 2018 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन का है।

Source- Rahul Gandhi

राहुल गांधी के इस वीडियो में 00:45 सेकेंड से 05:40 मिनट पर राहुल गांधी बताते हैं कि उन्होंने अखबार में एक कहानी पड़ी थी कि फ्रांस के एक फैशन शो में हिन्दुस्तान का एक फैशन डिजाइनर गया। जब भारतीय फैशन डिजाइनर ने अपने कपड़े दिखाए तो विदेशी फैशन डिजाइनर्स ने उसका मजाक उड़ाया। राहुल गांधी ने बताते हैं कि जब वह फ्रांस गए तो उन्होंने उस फैशन शो के लोगों से अपनी नाराजगी जताई, जिसके बाद वह फैशन डिजाइनर कहता है कि मैं फैशन डिजाइनर नहीं हूं, मैं एक दर्जी हूँ। राहुल गांधी आगे इसी कहानी में जोड़ते हुए भारतीय किसानों और अन्य वर्गों की स्थितियों का जिक्र करते हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी का वीडियो वर्ष 2018 का है, जहां राहुल गांधी एक फैशन डिजाइनर का उदाहरण दे रहे थे, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।