सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के पैरों में पट्टियां बंधी हैं और वे किसी तरह कमर के सहारे रेंगते हुए चल रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही खबरदार कर दिया था कि या तो अपराध छोड़ दो या फिर यूपी छोड़ दो। नहीं माने…तो हश्र देख लो।
सुधीर मिश्रा ने वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “योगी जी ने पहले ही कहा था। – या तो अपराध छोड़ दो या फिर यूपी छोड़ दो। नहीं माने…. तो हश्र देख लो..”
X Post Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स सर्च किया और टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
Etv Bharat के अनुसार- राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें तीनों के पैर में गोली लग गई थी। यह तीनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकांड में वांछित थे।
वहीं इस घटना को First India News ने भी कवर किया है।
आईपीएस राहुल प्रकाश ने वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि- राजस्थान के सभी अपराधियों से अपेक्षा है कि अटलबंद थाने में गिरफ्तार इन अपराधियों के हालात को देखकर, अपराध से दूर रहने का संकल्प लेंगे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो UP का नहीं, राजस्थान का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।