सोशल मीडिया पर तलवार से करतब दिखाने का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का है। इस वीडियो को @X पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर कर दिलीप कुमार सिंह ने लिखा- “अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है…..मध्य प्रदेश में तलवारबाज मुख्यमंत्री राजस्थान में तलवारबाज मुख्यमंत्री, अब सलवार वाले की खैर नहीं“
वहीं कई अन्य यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए इसे कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और गूगल पर रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें मध्य प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के @X अकाउंट पर 29 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। इस वीडियो को पोस्ट कर डिप्टी सीएम देवड़ा ने लिखा- “मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव जी के मेले में”
वहीं वीडियो के संदर्भ में हमें एनडीटीवी और टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने तलवार के करतब दिखाए। एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि- “65 वर्षीय मंत्री को मंदसौर जिले के उनके पैतृक मल्हारगढ़ शहर में प्रसिद्ध बाबा रामदेव मेले में तलवार के साथ प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।”
यहां यह स्पष्ट कर दें कि साल 2022 में जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री थे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद उनको राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।