पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक के ट्वीट एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीन शॉट को कई यूजर्स ने शेयर कर दावा किया है कि यह अनवारुल हक के ऑफिशियल अकाउंट से किया गया ट्वीट है, जहां वह आतंकी दाऊद इब्राहिम की मौत के बारे में दुख जताते हुए जानकारी दे रहे हैं।
अनवारुल हक के स्क्रीन शॉट को कई यूजर्स ने शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल स्क्रीन शॉट की जांच की। बारीकी से निरीक्षण करने पर हमने पाया कि वायरल स्क्रीन शॉट में यूजरनेम अनवारुल हक के ऑफिशियल अकाउंट से मेल नहीं करता है। अनवारुल हक की आधिकारिक यूजरआईडी @anwaar_kakar है, जबकि वायरल स्क्रीन शॉट में यूजरआईडी @anwaar_kakkar है। यहां दिए ग्राफ में स्पष्ट किया गया है कि अनवारुल हक के फेक अकाउंट में अतिरिक्त ‘k’ को जोड़ा गया है।
इसके अलावा, अनवारुल हक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को चेक करने पर हमने पाया कि उनकी टाइमलाइन पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं है। उनके हैंडल से आखिरी ट्वीट 16 दिसंबर 2023 को किया गया था।
वहीं वायरल स्क्रीन शॉट में मौजूद वेरिफाइड सिंबल भी फेक है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह साफ है कि वायरल स्क्रीन शॉट फेक है। इसे अनवारुल हक के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट नहीं किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।