Home / Featured / मीडिया के सवालों से बचते नजर आए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव? पढ़ें- फैक्ट चेक

मीडिया के सवालों से बचते नजर आए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव? पढ़ें- फैक्ट चेक

Was Madhya Pradesh CM Mohan Yadav seen avoiding questions from Journalists?

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (@DrMohanYadav51) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सीएम मोहन यादव पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए।

इस वीडियो को शेयर कर कन्हैया कुमार नामक यूजर ने लिखा कि सच्चे पत्रकार के सवाल से भाग खड़े हुए एमपी के सीएम। मीडिया हो तो ऐसी।

X

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।

X

फैक्ट चेकः

DFRAC ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उन्हें रिवर्स सर्च किया। हमें ‘ईटीवी भारत एमपी’ (@ETVBharatMP) की 31 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान उज्जैन के संत अवधेश पुरी महाराज ने पहले निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP उम्मीदवार मोहन यादव को समर्थन दे दिया।

रिपोर्ट के अनुसार- “उज्जैन स्वास्तिक पीठ के परमहंस संत अवधेशपुरी महाराज ने 25 अक्टूबर को निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने भाजपा पर संतों की चुनाव में उपेक्षा करने और भाजपा प्रत्याशी पर भी सिहंस्थ की जमीन, शिप्रा शुद्धिकरण और महाकाल मंदिर को लेकर आरोप लगाया था। साथ ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा की थी। वहीं, उन्होंने कहा था कि उनके साथ में और भी साधु संत थे। इसको लेकर इन्होंने संतों के साथ बैठक भी की और उज्जैन उत्तर से भी निर्दलीय उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी।”

etvbharat.com

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो MP के विधानसभा चुनावों के दौरान का है, जब संत अवेधशपुरी ने BJP प्रत्याशी पर कई आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में उन्होंने BJP प्रत्याशी को समर्थन दे दिया। वायरल वीडियो विधानसभा चुनावों के दौरान का है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: