एक्ट्रेस एम्बर हर्ड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। एक्स (ट्विटर) और फेसबुक यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया है कि हर्ड ने केफियेह (साफा) पहनकर फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन दिखाया है।
Visegrad 24 नाम के अकाउंट ने इस दावे को शेयर किया है। हमने पाया कि यह अकाउंट अक्सर इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़ी फेक खबरें प्रसारित करता रहता है।
वहीं इस दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
एक्ट्रेस एम्बर हर्ड की वायरल तस्वीरों का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल और येंडेक्स पर रिवर्स सर्च किया। हमारी टीम पाया कि यहां एक्ट्रेस की दो अलग-अलग तस्वीरों को पोस्ट किया गया है। हमारी जांच में सामने आया कि हर्ड की पहली तस्वीर कई फैशन वेबसाइटों पर वर्ष 2012 में अपलोड की गई थी। इन वेबसाइट्स में आगे बताया गया कि हर्ड की तस्वीर तब क्लिक की गई थी, जब वह एक दोस्त के घर जा रही थीं।
वहीं, दूसरी तस्वीर की जांच करने पर हमें फेसबुक पर 2018 में VisitJordan की एक पोस्ट मिली। उन्होंने हर्ड की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड नए दोस्त बनाते हुए #Petra की आकर्षक साइटों का आनंद ले रही हैं। हमने आपको यहां #जॉर्डन में पाकर बहुत आनंद उठाया।”
वहीं हमारी टीम ने एम्बर हर्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को भी चेक किया। हमने पाया कि उन्होंने तस्वीरों को 2018 में जॉर्डन का बताते हुए पोस्ट किया था।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि एक्ट्रेस एंबर हर्ड की तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ शेयर की गई हैं। हर्ड ने फिलिस्तीन का समर्थन नहीं किया है।