Home / Misleading / क्या PM मोदी उच्च स्तरीय बैठक में प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुन रहे थे? पढ़ें- फ़ैक्ट-चेक 

क्या PM मोदी उच्च स्तरीय बैठक में प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुन रहे थे? पढ़ें- फ़ैक्ट-चेक 

Was PM Modi listening to Premanand Maharaj's sermon in the high level meeting? Read- Fact-Check

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि PM मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारी एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुन रहे हैं। इस वीडियो में महाराज प्रेमानंद नौजवानों में बढ़ती हिंसात्मक प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त कर हैं।

प्रोफ़ेसर सरिता सिद्ध नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “विडियो को पूरा सूने व देशहित में आगे से आगे शेयर करे और महाराज श्री के मुख से निकले वचनो पर ध्यान देने आवश्यकता है! मोदीजी समेत सब सुन रहें हैं।”

Post Archive Link 

अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं। 

Post Archive Link 

https://twitter.com/PankajGautam444/status/1735155637712228794

Post Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसे सबसे पहले कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो, दो अलग अलग वीडियो को एडिट करके बनाया गया है।

एक वीडियो जून में हुए ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे पर PM मोदी की उच्चस्तरीय बैठक का है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी, जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और करीब 650 लोग घायल हो गए थे।

india.com & .jagran

वहीं, वायरल वीडियो में दूसरा वीडियो, यूट्यूब चैनल Bhajan Marg पर 29 नवंबर 2023 को अपलोड RSS प्रमुख मोहन भागवत से प्रेमानंद महाराज के भेंट और वार्तालाप का है।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस FactCheck से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। इसलिए प्रेमानंद महाराज के प्रवचन को PM नरेंद्र मोदी समेत, गृहमंत्री और अधिकारियों के साथ सुनने का सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: