Vasundhara Raje and PM Modi

फैक्ट चेकः PM मोदी और वसुंधरा राजे की मुलाकात की पुरानी फोटो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Election Fact Check hi Fake Featured

राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद सीएम पद को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। हालांकि बीजेपी में अभी मंथन चल रहा है और पर्यवेक्षकों के नियुक्ति की बात हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई फेक और भ्रामक सूचनाएं भी वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अरविंद गोदारा नामक यूजर ने लिखा- “सच में हाईकमान के वसुंधरा राजे के सामने पसीने छूट रहें है. गौर से देखिए तस्वीर में असेहज कौन महसूस कर रहा है. #RajasthanCM #RajasthanElection2023”

Source- X

वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं। कमर नामक यूजर ने फोटो को शेयर कर लिखा- “राजस्थान में राजे का ही राज!”

Source- X

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को गूगल इमेज रिवर्स सर्च किया। हमने पाया कि इस फोटो को पीएमओ के ऑफिशयल एक्स हैंडल पर 6 जनवरी 2018 को पोस्ट किया गया था। ट्वीट में बताया गया है कि तत्कालीन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

Source-PMO

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि 2018 की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।