
Atishi AAP नामक पैरोडी अकाउंट द्वारा दावा कर लिखा गया है कि- ““राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाने से पहले केजरीवाल जी ने की श्री अमित शाह जी से भेंट। सरकार बनाने के लिए बीजेपी को हमारा बाहर से पूर्ण समर्थन है।” ~CM, Atishi”

X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर हिन्दी और अंग्रेज़ी में कुछ की-वर्ड सर्च किया। मगर हमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भेंट करने की कोई न्यूज़ नहीं मिली।
वहीं, तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर सामने आया कि यह 14 नवंबर 2020 की है। कई मीडिया हाउसेज़ की न्यूज़ में यही तस्वीर देखी जा सकती है।

economictimes, ndtv & timesofindia
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AAP ने MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 204 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे मगर 201 पर ज़मानत ज़ब्त हो गई और उन्हें NOTA से भी कम वोट मिला।

निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा ग़लत और भ्रामक है, क्योंकि सीएम केजरीवाल ने बीजेपी के नेता अमित शाह से मुलाक़ात नहीं की है।