सोशल मीडिया पर जापान में हुए एक प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि जापान के लोग मुसलमानों को अपने देश से बाहर निकालने के लिए नारा लगा रहे हैं। वे, यह भी लिख रहे है कि लगता है जापानी भी इनसे तंग आ चुके हैं।
मिस्टर सिन्हा नामक यूज़र ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा,“Japan is for Japanese, MusIims get out of our country – Slogans are being raised in Japan.It seems Japanese are also fed-up with them….” यानी, जापान जापानियों के लिए है, मुसलमानों को हमारे देश से बाहर निकालो – जापान में नारे लग रहे हैं। लगता है जापानी भी इनसे तंग आ चुके हैं।
X Archive Link
इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर करके ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने ऐसा ही वीडियो यूट्यूब चैनल dailyalerts पर अपलोड पाया, जिसे कैप्शन दिया गया है, “Japan is for the Japanese, Rally in Japan against Immigration and Diversity”। इसका हिन्दी अनुवाद है कि- जापान जापानियों के लिए है, आप्रवासन और विविधता के खिलाफ जापान में रैली।
वहीं इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। न्यूज़ वेबसाइट m9.news ने इसे कवर कर हेडलाइन दी है,“Rage Against Immigration Policy!” (आप्रवासन नीति के ख़िलाफ़ रोष!)
DFRAC टीम को वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद जापान की सरकार ने आप्रवासन नीति में बदलाव किये हैं। इसलिए यहां कोई कम्युनल एंगल नहीं है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो शेयर कर यूज़र्स द्वारा किया जा रहा है दावा भ्रामक है। क्योंकि जापान में हुआ प्रदर्शन इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ़ था।