सोशल मीडिया पर राजस्थान के CM अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की टोंक के मालपुरा में रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में जब अशोक गहलोत भाषण दे रहे थे, इसी दौरान वहां पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, जिससे अशोक गहलोत गुस्सा हो गए।
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर अभिमन्यू शर्मा, अनिल रमेश वाल्मीकि और आनंद शंकर सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है।
आर्काइव लिंक- X
आर्काइव लिंक-X
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया। हमने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और फिर उसे रिवर्स सर्च किया। हमें इस वीडियो के संदर्भ में अशोक गहलोत के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर किया गया एक लाइव वीडियो मिला। इस वीडियो का शीर्षक था- “लाइव: मालपुरा (टोंक) से “कांग्रेस गारंटी रैली” का सीधा प्रसारण”
Source- Ashok Gehlot
इस लाइव वीडियो के 2:10 से 2:30 मिनट के ड्यूरेशन में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो में अशोक गहलोत के सामने कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी करते हैं, जिसको वह चुप करवाते हैं। लेकिन इस वीडियो में कहीं भी मोदी-मोदी के नारे को नहीं सुना जा सकता हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अशोक गहलोत के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे नहीं लगे थे। गहलोत के वीडियो को एडिट करके मोदी-मोदी के नारे वाला ऑडियो जोड़ा गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।