ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि पोंटिंग ने फॉक्स क्रिकेट को दिए बयान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह क्रिकेट माफिया के खिलाफ न्याय की जीत है। उनको पैसा और ताकत भी विश्व कप नहीं जीता पा रहा है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर रिकी पोंटिंग के इस बयान को एएसजी (@ahadfoooty) ने शेयर कर लिखा- “फॉक्स क्रिकेट पर रिकी पोंटिंग- यह क्रिकेट माफिया के खिलाफ न्याय की जीत है। आपका पैसा और ताकत अभी भी आपके लिए विश्व कप नहीं जीता पा रहा है। यह कितना शर्मनाक है। पोंटिंग के पास भारत और बीसीसीआई का स्वामित्व था।” (हिन्दी अनुवाद)
Source- X
वहीं पोंटिंग के इस बयान को चंडीगढ़ इंडिया (@changing_india_) और मोहम्मद सरफराज (@imraaz85) सहित कई यूजर्स ने भी पोस्ट किया है।
Source- X
Source-X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने फॉक्स क्रिकेट पर रिकी पोंटिंग के बयान के संदर्भ में सर्च किया। हमें फॉक्स क्रिकेट पर पोंटिंग का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। वहीं हमें फॉक्स क्रिकेट पर पोंटिंग की हाल में प्रकाशित एक न्यूज मिली, जिसमें रिकी पोंटिंग के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और नासिर हुसैन का बयान प्रकाशित किया गया है। इस न्यूज में तीनों पूर्व कप्तानों ने पिच का भारत पर बैकफायर करने के बारे में अपनी राय रखी है।
Source- Fox Cricket
वहीं हमारी टीम ने पोंटिंग के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की। हमें पोंटिंग के सोशल मीडिया पर ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। हमें पोंटिंग के बयान के संदर्भ में किसी भी विश्वसनीय मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को क्रिकेट माफिया नहीं कहा है और उन्होंने यह भी बयान नहीं दिया है कि पैसा और ताकत भी विश्व कप नहीं जीता सकती है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा फेक है।