सोशल मीडिया पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकिब अल हसन के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन करने के बाद जब शाकिब वापस बांग्लादेश पहुंचे तो उनको एयरपोर्ट पर प्रसंशकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए ‘घर का कलेश’ नाम के एक यूजर ने लिखा- “बांग्लादेशी क्रिकेट फैन और शाकिब अल हसन के बीच कलेश तब हुआ, जब वह विश्व कप में खराब अभियान के बाद बांग्लादेश लौटे।”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source-X
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कई कीफ्रेम में बदला और गूगल पर उन्हें रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें मार्च-2023 में प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान शाकिब के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिससे वह गिरते-गिरते बचे। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने उनका कॉलर भी खींचा।
Source- India Today
इसके अलावा, समाचार वेबसाइट WION न्यूज ने भी वायरल वीडियो के संबंध में ऐसी ही जानकारी दी है।
Source- WION
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट-चेक से यह स्पष्ट है कि शाकिब अल हसन का वीडियो विश्व कप के बाद बांग्लादेश पहुंचने का नहीं बल्कि दुबई का है और यह वीडियो मार्च 2023 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।