क्रिक्रेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व चैंपियन बना। इस बीच सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप के कई वीडियो वायरल हुए। सोशल मीडिया यूजर्स अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस को ट्राफी दी और चले गए। कई यूजर्स इसे खेल भावना से जोड़ रहे हैं।
इस वीडियो को कई पाकिस्तानी पत्रकार और यूजर्स ने शेयर किया है। पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- “भारत ने खुद को सबसे अपमानजनक मेजबान साबित किया!” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमारी जांच के दौरान हमें अवॉर्ड सेरेमनी का वीडियो मिला। काविश अजीज नामक यूजर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिए जाने का पूरा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्लस के साथ विश्व कप ट्रॉफी पैट कमिंस को देते हैं। फिर कमिंस का अभिवादन करने के बाद पीएम मोदी और मार्लस मंच से उतर आते हैं और अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मिलकर उनका अभिवादन करते हैं।
सोर्स- X
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पीएम मोदी का अधूरा वीडियो शेयर किया जा रहा है। पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्लस ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पैट कमिंस को दिया और उनका अभिवादन किया। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।