सोशल मीडिया पर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली के एक बयान का ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है। इस बयान में एंजेलिना जोली ने कहा कि “अरब और मुस्लिम आतंकी नहीं है। पूरी दुनिया को इजरायल के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।” एंजेलिना जोली के इस बयान को डॉ. एनास्टेसिया मारिया लुपिन और कहलिसि नामक यूजर सहित कई अन्य लोगों ने शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल बयान की जांच के लिए एंजेलिना जोली के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। हमें उनका यह बयान कहीं नहीं मिला। इसके बाद हमने गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में एंजेलिना का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया से इजरायल के खिलाफ खड़ा होने की अपील किया हो।
वहीं हमें एंजेलिना जोली के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष पर कुछ पोस्ट मिले। 29 अक्टूबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एंजेलिना ने हमास के हमले की आलोचना की थी और सभी इजरायली बंधकों को छोड़े जाने की बात कही थी। वहीं उन्होंने 1 नवंबर को किए गए पोस्ट में गाजा पर इजरायली हमले की निंदा करते हुए विश्व के तमाम देशों को आईना दिखाने की कोशिश की थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है एंजेलिना जोली का फेक बयान वायरल है। उन्होंने पूरी दुनिया से इजरायल के खिलाफ खड़ा होने का आह्वान नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।