
A video of Madhya Pradesh’s former Chief Minister Uma Bharti is going on social media.
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (@umasribharti) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उमा भारती को यह कहते सुना जा सकता है कि लोधी समाज लंबे समय से बीजेपी को वोट देता आया है, लेकिन बीजेपी उसे दबा रही है। उनको लोधी समाज से यह अपील करते सुना जा सकता है कि बीजेपी को सबक सिखाने के लिए उसे वोट ना दें। इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत (@ssrajputINC) सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें वायरल वीडियो से मिलती जुलती तस्वीर ‘वन इंडिया हिन्दी’ की एक रिपोर्ट में मिली। इस रिपोर्ट को 1 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार उमा भारती ने शराब नीति पर भोपाल के अयोध्या नगर के हनुमान मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। शराब नीति पर उमा भारती ने कहा कि वह मधुशाला में गौशालाएं खोलेंगी।

यहां दिए कोलाज में दोनों तस्वीरों के बीच समानता को देखा जा सकता है। जिसमें उमा भारती के कपड़े, बैकग्राउंड में दिख रहा मंदिर, उमा भारती के बगल में बैठा शख्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी माइक और टेबल के बगल में रखा बैग शामिल है। वहीं वन इंडिया न्यूज और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में उमा भारती का BJP के खिलाफ वोट देने की अपील के संदर्भ में हमें कोई न्यूज नहीं मिली। हमारी जांच में यह सामने आया कि उमा भारती के ओरिजिनल वीडियो को एडिट करके दूसरा ऑडियो जोड़ा गया है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि उमा भारती ने लोधी समाज से BJP के खिलाफ वोट देने की अपील नहीं की है। उनका वीडियो एडिट किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।